हिंदू व मुस्लिम त्यौहारों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु सौंपे ज्ञापन



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

* रामनवमी शोभायात्रा-रामजवारे समिति व तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने दिए ज्ञापन

कोंच।चैत्र नवरात्र में हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले रामजवारे व रामनवमी शोभायात्रा तथा मुस्लिम धर्म के प्रारंभ होने वाले रमजान माह में बिजली, पानी, साफ, सफाई, पुलिस सुरक्षा आदि व्यवस्थाएं मुकम्मल रखे जाने को लेकर गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों तथा मुस्लिम संगठन के लोगों ने एसडीएम व तहसीलदार को अलग अलग ज्ञापन सौंपे।
रामनवमी शोभायात्रा व रामजवारे आयोजन समिति से जुड़े विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, सुशील दूरवार मिरकू महाराज, आशुतोष रावत, अवधेश पटेल, शिशिर प्रताप, रजनीश याज्ञिक, रामराजा निरंजन आदि ने एसडीएम राजेश सिंह को दिए ज्ञापन में रामजवारे कार्यक्रम स्थल भूतेश्वर मंदिर एवं रामनवमी शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने, मंदिरों व शोभायात्रा मार्ग की व्यापक स्तर पर साफ सफाई कराए जाने की मांग की है। उधर, तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी से जुड़े सदर हाफिज अताउल्लाह खां गौरी, प्रबंधक हामिद हुसैन कादरी, नायब सदर हाफिज मुहम्मद साबिर, सेकेट्री हाजी मोहम्मद अहमद, एनुल आरफीन, नन्नू कुरैशी, मोहम्मद उमर, सेठ नासिर, शरीफ कादरी, अशफाक गौरी आदि ने तहसीलदार नरेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर सेहरी इफ्तार व तराबीह समय के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति दिए जाने, सुबह 4 से 6 व शाम 4 से 7 बजे तक पानी की आपूर्ति जारी किए जाने, मस्जिदों-मदरसों व खानकाहों के आसपास साफ सफाई कराने व आवारा जानवरों के विचरण पर रोक लगाए जाने, शासन द्वारा निरस्त की गई अलविदा जुमा की सार्वजनिक छुट्टी पुनः चालू किए जाने की मांग की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया