बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज की संरचना करता है शिक्षक-विधायक


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

* सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को किया गया सम्मानित

कोंच। ग्राम अंडा के महंत कृष्णदास इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान/चित्रकला विषय के अध्यापक जगदीश सिंह निरंजन के सेवानिवृत्त हो जाने पर गुरुवार को उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरजंन ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक जीवनभर बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज की संरचना करता है इसलिए शिक्षक का दर्जा सबसे ऊपर है।
विद्यालय सभागार में पूर्व शिक्षक बुद्धसिंह निरंजन की अध्यक्षता में संयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व स्कूल के प्रधानाचार्य मूलचंद्र निरंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक सहित स्कूल स्टाफ, गणमान्य नागरिकों व ग्रामवासियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश सिंह को पगड़ी पहनाकर उनका तिलक व माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। लोगों ने निर्वाचित विधायक का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन व आभार इंचार्ज प्रधानाचार्य रवींद्रनाथ राम ने किया। इस दौरान डॉ. आलोक निरंजन, सुनील शर्मा, धीरेंद्र निरंजन, शिवकुमार, राजमोहन, श्रीराम द्विवेदी, छत्रसाल, मोहम्मद वसीम सिद्दीकी, राजकुमार निरंजन फुलैला, पिंकू, लालजी चांदनी, ऋतिक खरे आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया