पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस की बढती कीमतों पर भड़की कांग्रेस ने दिया धरना




कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

* गैस सिलेंडर और तेल की जरीकेनों पर पुष्प हार चढाकर श्रद्धांजलि दी

कोंच। लगभग रोज ही बढ रही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के साथ रसोई गैस के दामों में की गई बढोत्तरी को लेकर भड़की कांग्रेस ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर धरना देकर अपना विरोध जताया। खाली गैस सिलेंडरों और तेल की जरीकेनों पर पुष्प हार चढाकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी और सरकार को जमकर कोसा।
राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार की सुबह कस्बे के ऐतिहासिक स्मारक चंदकुआं पर एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने पार्टी नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी एवं पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की अगुवाई में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचे गैस सिलेंडरों और तेल की जरीकेनों पर पुष्पहार चढा कर श्रद्धांजलि दी तथा सांकेतिक धरना दिया। आधे दिन चले धरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी व पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने कहा कि देश में न केवल पेट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस की कीमतें आसमान से बातें कर रहीं हैं बल्कि रोजमर्रा की चीजों में भी मंहगाई की आग लगी हुई है जिससे मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों की कमर टूट गई है। उन्होंने सरकार पर पूंजीपतियों की गोद में खेलने और उनके इशारों पर नाचने का आरोप लगाते हुए कहा, अगर सरकार ने मंहगाई पर अंकुश न लगाया और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम न किए तो आगे बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस दौरान अखिल वैद, श्रीनारायण दीक्षित, अनिल पटैरिया, रामकिशोर पुरोहित, बबलू दुवे, चंद्रशेखर तिवारी, श्यामसुंदर कुशवाहा, जाहिद, शकील मकरानी, शमसुद्दीन, सुल्तान राईन, नवल जाटव, नंदकुमार तिवारी, आजाद उद्दीन, रामकुमार तिवारी खजुरी, अवधेश अवस्थी, विनोद कुशवाहा, नीतू निरंजन, बबलू शर्मा, अरविंद, लालबेग, अनिल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया