पारा 41 डिग्री के पार पहुंचने पर गले सूखे तहसील परिसर में दोनों वाटर कूलर खराब
माधवगढ़(जालौन)।नि.स.। मार्च के महीने में ही पारा 41 डिग्री के पार हो जाने से वायु के थपेड़ों से शरीर को झुलसा ते हुए फरियादियों का तहसील पहुंचना और गले में राहत देने के लिए पानी के लिए भटकना रोज का शगल बन चुका है भीषण गर्मी के बावजूद तहसील परिसर में कोई भी वाटर कूलर काम नहीं करता है जिससे फरियादी वा तहसील के कर्मचारी भी ठंडे पानी के लिए भटकते रहते है अधिकारी तो एसी की हवा में ठंडा पानी पीते रहते हैलेकिन कर्मचारी अधिवक्ता और फरियादियों के लिए सिर्फ हैंडपंप का ही सहारा है वैसे तो परिसर में 2 वाटर कूलर लगे हुए हैं लेकिन दोनों ही खराब हैं एक तहसील के अंदर दूसरा एसडीएम कार्यालय के बाहर दोनों वाटर कूलर से पूर्व में काफी राहत मिल जाती थी माधवगढ़ तहसील में 4 सैकड़ा गांव जुड़े हुए जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर तहसील आते जाते हैं लेकिन आम जनता के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण बाद कारी वह फरियादी लू के थपेड़ों को खाने को मजबूर होते हैं ऐसे में बाद का रीवा फरियादियों को शीतल जल ही मिल जाए तो उनकी थकान बढ़ जाती है हालांकि तहसीलदार प्रेम नाथ प्रजापति तहसील की व्यवस्थाओं को काफी हद तक देखते रहते हैं फिर भी उनका ध्यान इन वाटर कूलर पर क्यों नहीं जा रहा हैi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें