पोषण पखवाड़ा का 21 म‍ार्च से 4 अप्रेल तक हुआ आगाज

 


माधौगढ़ (जालौन) - विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय  टीहर  में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए पोषण पखवाड़ा का आगाज 21 मार्च से  4 अप्रेल तक चलने वाले इस पखवाड़े में कई कार्यक्रमों का संचालन होगा। कार्यक्रम के तहत लगभग सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना है । यह कार्यक्रम बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा विभाग, जिला पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग, आयुष विभाग सहित कई विभागों के आपसी सहयोग से चलाया जा रहा है।  कार्यक्रम में मौजूद एडीओ पंचायत भारत ने बताया कि पोषण पखवाड़ा में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा जिसमें बच्चों के वजन , लम्बाई आदि की माप तौर की जायेगी इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप गौरव , सीडीपीओ तारा निरंजन सुपरवाइजर रामकली व कलावती , ऊषा , साजिदा , दीपक चौहान अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया