विद्युत बकाएदारों पर बिजली विभाग हुआ सख्त, 15 कनेक्शन काटे


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। चुनाव के चक्कर में लंबे समय से शांत बैठा विद्युत विभाग एक बार फिर से रौ में है। बिजली बिलों को जमा कराने में दिलचस्पी नहीं लेने वाले बकाएदारों के खिलाफ विभाग ने अभियान चलाकर राजस्व बसूला और बिल नहीं भरने वाले 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे। 

बुधवार को उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देशन व अवर अभियंता गौरव कुमार के नेतृत्व में टीजीटू प्रभुदयाल, लाइनमैन रिंकू कुशवाहा, मीटर रीडर अनूप गुर्जर, धीरज कुमार, राहुल कुशवाहा, दीपक कुमार आदि ने कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर व तिलक नगर में डोर टू डोर राजस्व वसूली अभियान चलाया। अभियान के तहत विभाग ने 10 हजार रुपए से अधिक के बकाएदार उपभोक्ताओं से साढ़े तीन लाख रुपए का राजस्व वसूला और मौके पर बकाया राशि जमा न करने पर 15 कनेक्शन काट दिए। उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य ने बकाएदार सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय से प्रतिमाह का बिजली बिल कार्यालय में आकर जमा कर दें अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया