नगर भर में भ्रमण के दौरान भागवत की भव्य कलशयात्रा पर हुई पुष्प वर्षा

 





कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

* अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के तत्वाधान में महाकालेश्वर मंदिर पर शुरू हुई भागवत कथा

कोंच। विगत कई वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के तत्वाधान में महाकालेश्वर मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसके लिए रविवार को बैंड बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। नगर भर में भ्रमण पर निकली कलशयात्रा पर यात्रा मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने स्वागत किया। 
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजन की पहली कड़ी में भागवत जी की भव्य कलशयात्रा का शुभारंभ सागर तालाब स्थित श्री बल्दाऊ मंदिर व धर्मशाला से हुआ जो मुख्य राजमार्ग, चौकी तिराहा, चंदकुआं चौराहा, नई स्टेट बैंक होकर सर्कुलर रोड पर लवली चौराहा, नईबस्ती, रामगंज बाजार, नगरपालिका होकर कथा कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा के दौरान कथा व्यास मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्रदास जी के विशेष कृपापात्र दीनबंधु दास महाराज बग्घी पर विराजमान रहे जबकि कथा परीक्षित सुरेंद्र तिवारी व उनकी पत्नी गरिमा तिवारी भागवत महापुराण सिर पर धारण कर कलशयात्रा में चल रहे थे। सैकड़ों की संख्या में पीत वस्त्र धारी महिलाएं कलश सिर पर धारण कर यात्रा में शामिल रहीं। आयोजक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिर्विद पं. संजय रावत शास्त्री ने बताया कि श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन व्यापक लोक कल्याणार्थ किया जा रहा है ताकि परमात्मा की कृपा जीव मात्र पर बरसती रहे। इस दौरान लल्लूराम मिश्रा, संजय रावत, अनिल वैद, देवीदयाल रावत, आनंद दुवे, संजीव तिवारी, आनंद सेठ, सचिन शुक्ला, सुनीलकांत तिवारी, मयंकमोहन गुप्ता, छुट्टन शर्मा, गोविंद शुक्ला, आनंद मिश्रा, करुणानिधि शुक्ला, सभासद विशाल गिरवसिया बंटी, दंगलसिंह यादव, रणजीतसिंह यादव, छोटू, गोविंद शुक्ला, आनंद दुवे, सुनील शर्मा, जेके अग्रवाल, सुशील दूरवार, सुनील लोहिया, प्रभंजन गर्ग, अंजू अग्रवाल, गोविंद शरण मिश्रा, राहुल तिवारी रूपेश तिवारी, नवनीत मिश्रा, राहुल तिवारी, सौरभ पुरवार, विकास पटेल, सहित सैकड़ों लोगमौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया