सरकारी खलिहान की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। विकास खंड नदीगांव के ग्राम जुगराजपुरा में सरकारी खलिहान की भूमि पर अबैध रूप से दबंगई की दम पर कब्जा करने की शिकायत करते हुए प्रधान व ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

गांव की महिला प्रधान शशि देवी, ग्रामीण जगजीत सिंह, रामू, रामरूप गौतम, रघुवीर, रामसनेही, सुरेश, रामसिंह, धारा सिंह, श्रीपाल, सचिन, गौरीशंकर, कमलेश आदि ने सोमवार को एसडीएम राजेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में स्थित गाटा संख्या 219, 245, 263, 272, 279, 282, 432 की भूमि सरकारी खलिहान के रूप में दर्ज हैं। उक्त भूमि पर गांव के ही शिवराम, लक्ष्मी, रामबाबू, रामसेवक, राजेश, देशराज आदि ने अबैध रूप से निर्माण कर कब्जा कर लिया है जिसके चलते कृषि कार्य हेतु ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। प्रधान व ग्रामीणों ने सरकारी खलिहान की भूमि पर किए गए कब्जे को हटवाए जाने की मांग की है। उक्त प्रार्थना पत्र की प्रति ग्रामीणों ने सीएम को भी प्रेषित की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया