जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए तेलंगाना में सम्मानित हुए कोंच के नईम



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में आयोजित नदियों के पुनर्जीवन हेतु आयोजित 'नदियों के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन' में तेलंगाना जल संसाधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री वी प्रकाश राव तथा स्टॉकहोम नोबल पुरस्कार से सम्मानित जल पुरुष राजेंद्र सिंह द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य कोंच के निवासी डॉ. मोहम्मद नईम को जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। सम्मेलन में देश भर के जल संरक्षण हेतु कार्य कर रहे दो सैकड़ा  सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर बुंदेलखंड में नदी पुनर्जीवन एवं जल संरक्षण हेतु कार्य कर रहे, जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. संजय सिंह, सर्वोदयी कार्यकर्ता मनीष परमार को भी कैबिनेट मंत्री वी प्रकाश राव तथा जल पुरुष राजेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मेलन में तेलंगाना सरकार के अनेकों मंत्रीगण भी उपस्थित रहे। दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में हिमालय नदी बेसिन तथा पेनीसुलर नदी बेसिन की नदियों की स्थिति पर राज्यवार विमर्श किया गया तथा नदियों के पुनर्जीवन, उनकी अविरलता एवं निर्मलता को सुनिश्चित करने की कार्य योजना तैयार की गई तथा राज और समाज के साथ मिलकर नदियों के पुनर्जीवन का संकल्प लिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया