बार और बेंच बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए वादकारियों को न्याय दिलाएं-डीजे



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

* बारसंघ के अधिवक्ताओं द्वारा तहसील में आयोजित किया गया डीजे का स्वागत समारोह

कोंच। जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना ने कोंच बारसंघ के अधिवक्ताओं से कहा, बार और बेंच बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए वादकारियों को न्याय दिलाएं। उन्होंने बार और बेंच को न्याय की गाड़ी के दो पहिए बताते हुए कहा कि दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, एक भी पहिया अगर गड़बड़ाता है तो न्याय प्रक्रिया वाधित होती है। इससे पूर्व डीजे ने मुंसिफ कोर्ट का मुआयना किया।
जिला न्यायाधीश तरुण सक्सेना का सोमवार को तहसील सभागार में बारसंघ कोंच की ओर से भव्य स्वागत किया गया। ऐल्डर्स कमेटी के चेयरमैन संतलाल अग्रवाल, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष द्वय ओमप्रकाश अग्रवाल, ओमशंकर अग्रवाल, मौजूदा बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी आदि ने जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना, सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन सुश्री अभिषिक्ता यादव आदि का शाब्दिक स्वागत करते हुए मुंसिफ कोर्ट परिसर से जुड़ी कुछ समस्याओं की ओर डीजे का ध्यान खींचा जिस पर डीजे ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए सदाशयता के साथ निराकरण कराने का भरोसा दिया। एडीजे कोर्ट की कोंच में स्थापना से संबंधित पत्रावली को आगे बढाने और मुंसिफ कोर्ट भवन के नव निर्माण को लेकर आने वाले दिनों में एजे महोदय के जनपद प्रवास के दौरान उनके पटल पर रखने की बात कही। संचालन राकेश तिवारी ने किया। बारसंघ महामंत्री वीरेंद्र जाटव ने आभार जताया। बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी ने डीजे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने भी डीजे का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विनोद अग्निहोत्री, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, अवधेश दुवे, मनोज दूरवार, केबी निरंजन, एपी यादव, योगेंद्र अरूसिया, लालजी गुर्जर, शौकत अली, नवलकिशोर जाटव, रामशरण कुशवाहा, तेजराम जाटव, मोहम्मद अफजाल खान, कुलदीप सौनकिया, सिद्धांत सीरौठिया, रामखिलावन कुशवाहा, संदीप श्रीवास्तव, अतहर रहमान, केके श्रीवास्तव, ब्रजेंद्र वाजपेयी, अवधेश नगाइच, श्रीराम गुप्ता, राजेंद्र मोहन अवस्थी, विश्वंभर दयाल जाटव, हल्के सिंह बघेल, दिनेश तिवारी, संतोष खरे, राजेंद्र शर्मा, राघवेंद्र आनंद विदुआ, जितेंद्र यादव, जीवनलाल अशोक, दीनानाथ निरंजन, रामबाबू निरंजन सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया