खड़े ट्राला में एक्स यू वी ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर में चार को मौत दो घायल
बांदा
अविनाश चंद्र दीक्षित
आज दिनांक 26.02.22को बांदा शहर कोतवाली अंतर्गत जमुनी पुरवा में के पास खड़े ट्राला में चित्रकूट की तरफ से तेज रफ्तार एक्स यू वी गाड़ी ने ट्राला में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे गाड़ी में सवार छः लोगो में से दो की घटना स्थल में मौत हो गई चार घायलों को पुलिस वा स्थानों लोगो की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगो की मौत हो गई।
शेष दो घायलों को इलाज हेतु कानपुर रिफर किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें