ग्राम भगा में होमगार्ड के घर लाखों की चोरी,खेतों में पड़ा मिला सामान


माधवगढ़()।नि.स.।कोतवाली माधवगढ़ के ग्राम भगा में होमगार्ड के घर से लाखों के जेवरात व ढाई लाख रुपए नगद सहित चोरों ने हाथ साफ कर दिया रात को घर में सो रहे लोगों को इस बात का एहसास तक भी नहीं हुआ सुबह कमरे में बिखरे सामान और गायब बक्सों को देखकर चोरी का पता चला सामान गांव से ही 200-300 मीटर की दूरी पर एक खेत में पड़ा हुआ मिला सूचना पर कोतवाल अजय अवस्थी मौके पर पहुंचकर जांच में जूते हैं कोतवाली के भगा गांव में नाहर कुशवाहा पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा के मकान में चोरों ने रात को पीछे के रास्ते से दाखिल होकर उस कमरे का ताला तोड़ा जिसमें घर की बहुओं के जेवरात व मटर बेच कर आए ढाई लाख रुपए रखे हुए थे चोरों ने उस  कमरे के बक्सों को निकालकर अपने साथ ले गए वडनगर ढाई लाख रुपए वह घर के मूल्यवान जेवरात चोरी कर फरार हो गए घर में गृह स्वामी नाहर कुशवाहा व उनकी माताजी बरामदे में सो रही थी और एक बहू कमरे में सो रही थी जबकि उनके दो बेटे हैं एक जितेंद्र सिंह जो कि होमगार्ड में है उसकी तैनाती जालौन में ड्यूटी पर थी जबकि दूसरा बेटा लोकेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ लड़ाई में रहता है सुबह गणेश स्वामी के जागने पर उसने देखा के घर के ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा था तब घटना का एहसास हुआ घर का सामान गांव से 200-300 मीटर की दूरी पर बलवीर कुशवाहा के खेतों में मेला घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है मौके पर थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया