दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में चाचा ने घर में घुसकर किशोरी भतीजी के साथ दुष्कर्म कर दिया था। पीड़िता के विरोध करने पर चाचा ने जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।कोतवाली क्षेत्र एक गांव में बीती 16 फरवरी को 15 वर्षीय किशोरी घर में अकेली थी। परिवार के लोग खेत में काम करने के लिए गए थे। घर में अकेली किशोरी को देखकर किशोरी के रिश्ते में चाचा लगने वाला सोमें栦बजली ठीक करने के बहाने शाम के समय घर में घुस गया। उसने घर में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया और किशोरी को जमीन पर गिराकर उससे दुष्कर्म करने लगा। जब किशोरी ने विरोध का प्रयास किया तो मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी। लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश भी कर रही थी। शुक्रवार की रात कोतवाल शैलेंद्र सिंह को सूचना मिली कि उक्त मामले में आरोपी छैपुला के पास खड़ा होकर कहीं बाहर भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने एसएसआई दिलीप मिश्र को मौके पर भेजा। जहां पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने आरोपी का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें