अवैध खनन के जारी है प्रशासन की मुहिम, मौरम से भरा ट्रक पकड़ा


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। विधानसभा चुनाव से फारिग होते ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार मुहिम जारी रहने से खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है। लगातार तीसरे दिन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए तहसीलदार नरेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार विदित कुमार ने रविवार की सुबह कोंच कैलिया मार्ग से मौरम लादकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक चालक द्वारा मौके पर आवश्यक प्रपत्र न दिखाए जाने पर तहसीलदार ने उक्त ट्रक मंडी पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया और मामले की सूचना खनिज विभाग को दे दी है। बता दें कि पिछले तीन दिन के दौरान यह चौथा ट्रक पकड़ा है अधिकारियों ने।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया