कई महाविद्यालयों में आयोजित किए गए एनएसएस शिविर
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। नगर में संचालित कोई महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर आयोजित किए गए जिनमें राष्ट्र और समाज सेवा के गुर सिखाए गए। यह भी बताया गया कि यहां से सीखे अनुभवों का लाभ भविष्य की योजनाओं में लेकर एक सफल व्यक्तित्व का निर्माण किया जा सकता है।
मथुराप्रसाद महाविद्यालय, सेठ बद्रीप्रसाद महाविद्यालय व अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। मथुराप्रसाद महाविद्यालय में एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर विज्ञान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन, डॉ. मनोज तिवारी, डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी, डॉ. भूपेंद्र त्रिपाठी, डॉ. मधुरलता द्विवेदी, डॉ. हरीमोहन पाल, डॉ. सुरेंद्र सिंह समेत अमन, चेतन, हिमांशु, मनीष नैंसी, अविनाश, कोमल, निशा, प्रिया, हिमांशु आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में भी स्वयंसेवकों ने साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहने की शपथ ली। शिविर में कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर, डॉ. सरताज खान, बृजेन्द्र सिंह, राधेश्याम, डॉ. मृदुल दांतरे, विवेक श्रीवास्तव, मनोज कुमार, पवन यादव, संतोष कुमार, दिनेश अग्रवाल, कदीम सिद्दीकी, संदीप, राजकुमार, प्रियम, आकांक्षा, मोहिनी, संस्कार, आफरीन, महिर, काजल, नेहा, नसरा, विनय, दीप्ति, सोनम, अलका, सोनल, किमी, हेमा, नंदनी, आयुष, मुस्कान आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे। अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में आयोजित शिविर में स्वयंसेवकों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही एनएसएस योजना के माध्यम से समाज की सेवा करने हेतु स्वयंसेवकों को जागृत किया गया। इस दौरान प्रबंधक विपिन शुक्ला, प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी, डॉ. नौशाद अहमद, मनीषा वर्मा, निधि मिश्रा, अंजना द्विवेदी, साल्वी राठौर, वीरेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र परिहार, धनेंद्र श्रीवास्तव, शाहरुख खान, सुमन, आकांक्षा, पूनम, शिल्पी, सोनम, शिखा, रिया, तरन्नुम, तनिष्का आदि स्वयंसेवक मौजूद रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें