यूक्रेन के कीव मे हो रही बम बारी से नगर की एमबीबीएस छात्रा आकृति के माता पिता दहशत के साये मे
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट
०-आकृति ने फोन कर बताया अपने माता पिता को
जालौन। यूक्रेन की राजधानी कीव शहर में चौथे दिन हो रही भीषण बम बारी के कारण नगर की छात्रा आकृति चित्रांश काफी दहशत के साया में है उनके परिवार वालों का बुरा हाल ईश्वर से कर रहे शीघ्र अपने घर आने की कामना।
आकृति की मां पूनम देवी पिता शैलेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि अब उनकी पुत्री से वीडियो कॉलिंग नहीं हो पा रही है केवल मैसेज डाला था कि वह बंकर में है केवल दो पराठा खा कर काम चलाया रात में भय के कारण सो नहीं पा रही केवल एक चद्दर से काम चल रहा है जिसके कारण वह भयभीत है वह ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि शीघ्र ही उसकी पुत्री भारत वापस आ जाए पुत्री की खबर सुनकर नाते रिश्तेदार यार दोस्तों का घर पर धैर्य बांधने आ रहे हैं आकृति की छोटी बहन परी दिन-रात ज्यादा समय टीवी देख रही है अपनी बहन की खबर ले रही है उसकी आज कर रही है कि उसकी बहन कब भारत लौटे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें