मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर शांतिभंग में चालान किया
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। ग्राम चांदनी में मारपीट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुरही चौकी प्रभारी संतराम ने हमराही सिपाही मिथुन मलिक के साथ रविवार को मुखबिर की सूचना पर हमीर सिंह व चरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग में चालान कर दिया। विदित हो कि 19 फरवरी को चांदनी निवासी संजय पुत्र राजबहादुर के साथ उपरोक्त दोनों व्यक्तियों ने खेत में भूसा बनाने को लेकर हुए विवाद में गाली गलौज कर मारपीट की थी जिसको लेकर पीड़ित संजय ने उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में भादंवि की धारा 323, 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें