इकलौते बेटे ने बाप को जमीन पर पटक कर किया मरणासन्न
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। घोर कलयुग है इसकी बानगी गाहे गवाहे मिल ही जाती है। ऐसे ही एक कलियुगी बेटे द्वारा अपने बाप को जमीन पर पटक कर मरणासन्न कर दिए जाने का मामला सामने आया है।
घटना के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी 45 वर्षीय सिया कुशवाहा अपने इकलौते बेटे मधु के साथ गांव में ही सड़क किनारे सब्जी की दुकान चलाता है। शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे दुकान के बाहर दोनों बाप बेटे शराब के नशे में दुकानदारी को लेकर आपस में भिड़ गए। इसी दौरान मधु ने अपने बाप सिया को दो-तीन बार उठाकर सीसी सड़क पर पटक दिया जिससे सिया का सिर फट गया और अत्यधिक रक्त स्राव हो जाने से वह बेहोश हो गया। उधर, किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद कोबरा सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायल सिया को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर शनिवार की सुबह उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। उक्त घटना की लिखित तहरीर फिलहाल अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें