परिवार परामर्श केन्द्र पर 6 मामलों में हुआ समझौता
उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन उरई में आयोजित परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 6 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में उ0नि0 रानी गुप्ता प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र,अंजू शर्मा,राजेश शर्मा,विनोद पाठक,नसीम खान,भानू लाक्षाकार,म0आ0 प्रियंका श्रीवास्तव,म0का0 उर्मिला यादव आदि शामिल रहे। परिवार परामर्श केन्द्र पर आने वाले मामलों में आज 6 मामलों का निस्तारण किया गया।जिनमें वादी श्रीमती प्रियंका पत्नी अरूण कुमार नि0 ग्राम बुढावली थाना मोठ झांसी प्रतिवादी अरुण कुमार पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम रंगोली थाना उरई पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया। वादी श्रीमती पिंकी गुप्ता पत्नी सुनील कुमार …
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें