250 रोगियों का हुआ नेत्र परीक्षण, 50 को ऑपरेशन के लिए भेजा चित्रकूट


 कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। स्थानीय एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल बड़ामील में संपन्न हुए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में चित्रकूट से आए नेत्र चिकित्सकों द्वारा 250 मरीज देखे गए जिनमें 50 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा गया।

समाजसेवी सुरेश चंद्र गुप्ता द्वारा नि:शुल्क लगवाए गए नेत्र परीक्षण शिविर में चित्रकूट से आए नेत्र चिकित्सकों ने शनिवार को मरीजों की आंखों का परीक्षण किया और उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराईं। जो मरीज ऑपरेशन की स्थिति में थे उन्हें ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भिजवाया गया। शिविर के संयोजक सुरेश गुप्ता ने बताया कि 250 मरीजों को परीक्षण के उपरांत दवाएं दी गईं। मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों को निःशुल्क वाहन द्वारा चित्रकूट के नेत्र चिकित्सालय भिजवाया गया है जिनका वहां पर पूर्ण रूप से उपचार किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया