पारवारिक विवाद मे चले लाडी डंडे, पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर लेकर 12 लोगो के खिलाफ लिखा मुकदमा



जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन। पारिवारिक बातों को लेकर लौना गांव में हुए खूनी संघर्ष में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना में पारिवारिक बातों को लेकर शनिवार की रात दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी, डंडों में 9 लोग घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था। रविवार को कोतवाली में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। एक पक्ष से सुरेश पांचाल ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र गोविंद लगभग 2 वर्ष पूर्व गायब हो गया था। तभी से उसका कोई पता नहीं चला। इस संबंध में कोतवाली में भी उसने तहरीर दी थी। उन्हें जानकारी मिली कि उनके पुत्र को गायब करने में उनके ही परिवार के भरत, शिकुमार आदि को हाथ है। तो इसकी जानकारी के लिए उन्होंने उक्त लोगों से पूछा। इस बात से नाराज होकर भरत, शिवकुमार, रन सिंह, प्रेमचंद्र, डिंपल व वीरपाल शनिवार की रात लाठी, डंडे व सरिया आदि लेकर उनके घर आ धमके। सभी ने मिलकर न सिर्फ गाली, गलौज की बल्कि लाठी, डंडों से हमला कर उसे व परिवार के लोगों को घायल कर दिया। उधर, दूसरे पक्ष से प्रेमचंद्र ने पुलिस को बताया कि भरत अपनी पत्नी को पीट रहा था। जब उन्होंने बचाने की कोशिश की तो चंद्रशेखर, रमेश, सुरेश, प्रियांशू, प्रमोद, आनंद ने लाठी, डंडों से मारपीट कर उन्हें व परिवार के लोगों घायल कर दिया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों से 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस विवेचना कर उचित कार्रवाई करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया