बड़े ने छोटे भाई को बीच सड़क पर पटक कर मारा, वीडियो हुआ वायरल


कोंच
से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 
* दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों पर की शांतिभंग कार्रवाई
कोंच। चांदनी गांव में बड़े भाई के परिवार के लोगों ने मिल कर छोटे भाई को सड़क पर पटक कर बुरी तरह मारा। उक्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट की एक अन्य घटना ग्राम पचीपुरी में हुई है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदनी निवासी देवेंद्र अपने खेत की मटर तुड़वाने के लिए मजदूर लेकर पहुंचा था। उसी दौरान वहां पहुंचे उसके बड़े भाई रमेश ने यह कहते हुए कि खेत उसका है, मजदूरों को वहां से भगा दिया। जबकि देवेंद्र का कहना है कि खेत उसका है। मजदूरों को भगा कर रमेश उसकी पत्नी और दो बेटियां मटर को उखाड़ने लगीं। देवेंद्र ने घर आकर जब अपने भाई से कहा कि उसके साथ ज्यादती न करें तो रमेश ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद देवेंद्र को रोड पर डाल कर बुरी तरह पीटा। ग्रामीणों का कहना है कि रमेश ने देवेंद्र को रोड पर पटक कर और रस्सी से बांध कर खूब पिटाई की जिससे देवेंद्र के पूरे शरीर में चोटें आई हैं। पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने रमेश का शांतिभंग की कार्रवाई कर दी है। उधर, कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम पचीपुरी निवासी शफीक खान व दीपक रविवार की शाम किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौज कर मारपीट कर रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर पीआरबी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ कर शांतिभंग में चालान कर दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया