मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेंगे मीडिया कर्मी


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। आगामी 20 फरवरी को माधौगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सरकारी स्तर पर विविध कार्यक्रमों के जरिेए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में मीडिया कर्मी भी अपनी हिस्सेदारी निभाएंगे। कोंच के पत्रकारों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में आगे आकर सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का निर्वहन करने का बीड़ा उठाया है।

इसी सिलसिले में मीडिया से जुड़े लोगों की एक बैठक सरोजिनी नायडू पार्क में संरक्षक मंडल सदस्य वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मतदाता जागरूकता हेतु नगर क्षेत्र में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाकर आम मतदाताओं को जागरूक करने की रणनीति बनाई गई। इसके अलावा बैठक में पत्रकार हितों से जुड़े कई अन्य प्रमुख विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन तरुण निरंजन ने किया। इस दौरान संरक्षक मंडल के सदस्य वरिष्ठ पुरुषोत्तमदास रिछारिया, राजेंद्र यादव, अंजनी श्रीवास्तव, अशफाक खान बल्लू, असद अहमद, मोहम्मद अफजाल खान, अतुल चतुर्वेदी, हरिओम याज्ञिक, दिलीप पटेल, राहुल राठौर, मृदुल दांतरे, सौरभ मिश्रा, दुर्गेश कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, शैलेंद्र पटैरिया, रवि द्विवेदी, हरिमोहन याज्ञिक, जहांगीर, सौरभ झा, पवन अग्रवाल, विवेक द्विवेदी, अरुण पटेल, वरुण गुप्ता, संजय यादव, विवेक चड्ढा, जयप्रकाश रावत, मोहम्मद यूसुफ, बांके सोनी, देवेंद्र चौहान, मोहम्मद आलम, हरगोविंद खुराना, रजनीकांत द्विवेदी, मनोज द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया