शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल ने नगर में निकाला फुट मार्च जनता को सुरक्षा का कराया एहसास*
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य को लेकर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल ने नगर में फुट मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का दिया भरोसा।जानकारी के अनुसार जालौन जनपद का चुनाव तीसरे चरण में 20 फरवरी को संपन्न होगा जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है आज नगर में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया*।
*कोतवाली कालपी में तैनात एसआई नन्हे लाल सिंह यादव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने नगर के मोहल्ला टरननन गंज मिर्जा मंडी हरीगंज दमदमा इंदिरा नगर रावगंज क्षेत्रों से होकर फुट मार्च निकाला और लोगों में निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया*।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें