ठक्कर बापा इण्टर कालेज के कर्मचारी राजू कुशवाहा का सेवानृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम मे दी गयी विदाई
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी(जालौन)
ठक्कर बापा इण्टर कालेज में कार्यरत कर्मचारी राजकिशोर कुशवाहा (राजू)के सेवानिवृत्त होने पर कालेज परिवार ने शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमे उपस्थित विद्यालय परिवार ने राजू का माल्यपर्ण कर व स्मृति चिन्ह देकर दी गयी विदाई*
*ज्ञात हो कि नगर की प्रमुख शिक्षा संस्था श्री टक्कर बापा इण्टर कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकिशोर कुशवाहा (राजू)का कार्यकाल 31जनवरी 2022 को पूर्ण हो जाने के बाद सोमवार को विदाई समारोह का विद्यालय में आयोजन किया गया ! प्रबंधक डॉ सर्वेश विद्यार्थी ने अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण करते हुए चिरंजीव रहने का आशीर्वाद दिया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा ने कहा कि राजू का व्यक्तित्व कालेज के प्रति उनका समर्पण और सेवा भाव अद्वतीय रहा जिसके लिए उन्हें लम्बे समय तक याद किया जाएगा। मेरी शुभकामनाएं है स्वस्थ रहो निरोगी रहो आपके जीवन की दूसरी पारी की शुभकामनाएं।पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने राजू के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि सदैव कालेज में रहकर जो सेवा की ऐसे कर्मचारी बिरले है होते हैं हमेशा चेहरे पर मुस्कान और कोई भी कार्य हो जिम्मेदारी पूर्वक उसका निर्वाहन करना राजू की विशेषता रही है । नौकरी में सबको एक न एक दिन सेवा निवृत्त होना ही पड़ता है आज दुख होता है कि 22 वर्ष तक साथ रहने वाला हमसे बिछड़ रहा है और खुशी हो रही है कि शेष जीवन अपने परिवार के बीच रहने को मिल रहा है मैं राजू के निरोगी और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार सतीष द्विवेदी ने कहा राजू के मिलनसार स्वभाव और समाज सेवा के लिए कालेज परिवार ही नहीं अपितु नगर के लोग भी हमेशा याद रखेंगे। प्रधानाचार्य ठक्कर बापा इण्टर कालेज सुशील कुमार ने अपने कर्मी के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और शेष जीवन खुशियों से भरा रहे चिरंजीवी हो का आशीर्वाद दिया स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण किया। समारोह का संचालन करते हुए कालेज के वरिष्ठ शिक्षक के. के त्रिपाठी ने कहा -अलविदा कहकर जब कोई दूर होता है, आंखें देखती हैं और दिल मजबूर होता है। राजकिशोर कुशवाहा (राजू) हमारे कालेज परिवार के एक बहुत ही अच्छे सदस्य हैं भले ही आज वह सेवा से निव्रत हो रहे हों पर वह हमेशा हमारे बीच ही रहेंगे हमें उनपर ऐसा विश्वास है। उनके लिए यही कह सकते हैं कि-फुर्सत के पलों में ज़िन्दगी विता लेना, जहां भी वक्त मिले खुशियां सजा लेना*।
*उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार गुप्ता विद्यालय समिति सदस्य, आशुतोष मिश्रा व ओम प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र दीक्षित (बापू)आरएन शुक्ला,मनोज पाण्डेय, बीरेन्द्र त्रिवेदी, कर्मचारी संघ जिला महामंत्री राजकुमार मिश्र, जितेन्द्र कुमार राठौर, पूर्व सभासद कल्लू शुक्ला स्वेता पोरवाल संजय मौर्य अनुपम पुरवा जितेंद्र राठौर राजकुमार मिश्रा आर्य कन्या सास्वत मिश्रा व राजकुमार गुप्ता दिनेश श्रीवास, संजीव वर्मा सुधांशु रायकवार, विनोद श्रीवास, महेश चंद्र चौरसिया उदय नारायण मिश्रा, रामचरण बलवान कुशवाहा, रमेश सोनकर, सतपाल सिंह, अनंत गुप्ता, रोहित सोनी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी राज किशोर कुशवाहा के बेटी दामाद और उनका परिवार उपस्थित रहा सभी ने राजू को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें