मतदान अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट को जीआईसी में दिया गया पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने का प्रशिक्षण

 



उरई(जालौन)।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु प्रथम पाली में मतदान अधिकारी 700 तथा द्वितीय पाली में जोनल मजिस्ट्रेट 18 रिजर्व में 5 जोनल मजिस्ट्रेट व 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट व रिजर्व में 24 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को राजकीय इंटर कॉलेज उरई में प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना मतदान की गोपनीयता बनाए रखने सहित निर्वाचन के अन्य कार्यों को त्रुटि रहित प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण को ध्यान से सुने और सीखें। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में जो परिवर्तन किए गए हैं उन्हें सभी मतदान कार्मिक अच्छे से समझ ले। उन्होंने कहा कि ईवीएम वीवीपेट के परिचालन कनेक्शन माकपोल आदि को भलीभांति सीख लें जिससे मतदान को अच्छी तरह संचालित कर सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक कर्मठता निष्पक्षता व पारदर्शिता व शालीनता से कार्य कर मतदान करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपस में तालमेल से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी प्रकार की शंका हो तो उसका निराकरण प्रशिक्षण के दौरान ही कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं हम सभी को उसके तहत चुनाव को शांतिपूर्ण निर्भीक एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र सिंह व संजीव कुमार द्वारा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है आप सभी प्रशिक्षण में सभी बिंदुओं को भली-भांति अध्ययन करने के निर्देश दिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 12 मतदान अधिकारी तथा द्वितीय पाली में 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी मतदान कार्मिक डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया