तिंदवारी बांदा पेड़ काट रही महिला की पेड़ के सहारे रखे पानी के पाइपों में दबकर हुई मौत
पूरा मामला तिंदवारी गांधी नगर की रहने वाली ऊषा पत्नी श्याम लाल उम्र लगभग 40वर्ष सड़क किनारे लकड़ी काट रही थी ।
तभी नमामी गंगे पेयजल परियोजना के पाइप सडक किनारे रखे हुए थे,
तभी अचानक पाइप गिर गये जिसमे महिला मौके पर दब ग ई वृद्ध महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई , आसपास के लोगों ने शव को बाहर निकाल कर रोड पर शव रखकर जाम लगाया .
घटना की सूचना के बाद आनन फानन मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से काफी नोक झोक भी हुई , परिजनों ने मुआवजा की लगातार मांग कर रहे थे , जिसके बाद थाना तिंदवारी एस एच ओ ने परिजनों को मुआवजे दिलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया,
वही घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुचे नमामि गंगे परियोजना के संबंधित आधिकारी
व सिओ सदर सत्यप्रकाश सहित घटना स्थल पर जाकर जांच किया है हर सम्भव मृतक परिवार को मदद दिलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें