सिरसा सड़क निर्माण का ढोल मोल निस्तारण किए जाने का आरोप
ब्रजेश उदैनिया पत्रकार
जालौन जालौन बाबई मार्ग से जुड़ी सिरसा सड़क गड्ढों युक्त की मरम्मत किए जाने की मांग समाजसेवी द्वारा लगातार किए जाने पर कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा एक ही शिकायत का ढोल मॉल निस्तारण कर दिए जाने से परेशान समाजसेवी ने पुनः शिकायत की ।समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने जालौन से जुड़ी सिरसा सड़क जिसकी दूरी लगभग 12 किलोमीटर गड्ढों में परिवर्तित हो गई है उक्त सड़क निर्माण की मरम्मत कराई जाए। माह सितंबर में इसकी मांग की गई थी, तभी कृषि उत्पादन मंडी समिति के निदेशक द्वारा उक्त शिकायत का निस्तारण अक्टूबर माह में कर कहा गया था, उक्त निर्माण का कार्य कराया जाएगा लेकिन आज तक उक्त निर्माण नहीं कराया गया इसकी सूचना किए जाने पर इसकी शिकायत का निस्तारण ढोल मोल तरीके से किए जाने से समाज सेवी परेशान होकर इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें