सफल प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा बांटे गए पुरस्कार
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। नेहरू युवा केंद्र (भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय) के तत्वाधान में 21 जनवरी को कराई गई ब्लॉक स्तरीय युवा खेल कूद प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गए। सोमवार को कोंच ब्लॉक स्वयंसेविका संस्कृति गिरवासिया द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि नगर खंड विद्यार्थी विस्तारक उपेंद्र, संघ के सह नगर कार्यवाह ऋषभ गिरवासिया एवं अभाविप नगर मंत्री पंकज शिवहरे उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्कृति गिरवासिया ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल पाता है। खेलकूद से युवाओं का सर्वांगीण विकास भी होता है। उपेंद्र ने कहा, खेलकूद से अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। संस्कृति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें