सफल प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा बांटे गए पुरस्कार


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। नेहरू युवा केंद्र (भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय) के तत्वाधान में 21 जनवरी को कराई गई ब्लॉक स्तरीय युवा खेल कूद प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गए। सोमवार को कोंच ब्लॉक स्वयंसेविका संस्कृति गिरवासिया द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि नगर खंड विद्यार्थी विस्तारक उपेंद्र, संघ के सह नगर कार्यवाह ऋषभ गिरवासिया एवं अभाविप नगर मंत्री पंकज शिवहरे उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्कृति गिरवासिया ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल पाता है। खेलकूद से युवाओं का सर्वांगीण विकास भी होता है। उपेंद्र ने कहा, खेलकूद से अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। संस्कृति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें

ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उरई के इंदिरा स्टेडियम में 2 फरवरी को प्रतिभाग करेंगे। कबड्डी में प्रथम स्थान दिव्या सागर की टीम तो वहीं दूसरी ओर सचिन पाल की टीम ने बालक वर्ग में कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बैडमिंटन में नैना अग्रवाल ने प्रथम स्थान, 100 मीटर की दौड़ में सचिन पाल ने प्रथम स्थान, 400 मीटर की दौड़ में सचिन अग्रवाल ने प्रथम स्थान, 600 मीटर दौड़ में शिवम शिवहरे ने प्रथम स्थान, 1600 मीटर दौड़ में पंकज शिवहरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, मतदाता अभियान एवं वैक्सीनेशन अभियान आदि सरकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई। इस मौके पर मुंसिफा, शिवांगी, स्नेहा, संगम, कशिश, गौरी, शिवम, विकास, प्रियांशु, निधि सोनी, सचिन, निशांत, ऋतिक, विकास, सुमित आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया