इटावा के भरथना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर ने किया नामांकन।

 



विधिवत पूजन कर अपने पिता स्वर्गीय श्री गौरी शंकर जी को याद कर माताजी से लिया आशीर्वाद

  वीरेंद्र सिंह सेंगर 

इटावा। प्रदेश की एकमात्र क्षेत्र और वोटर संख्या के आधार से प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा भरथना से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर ने आज दोपहर अपने पिता स्वर्गीय श्री गौरी शंकर जी को याद कर विद्वत पूजन कर माता जी से आशीर्वाद प्राप्त कर अपना नामांकन दाखिल किया।बताते चलें कि जनपद इटावा की ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा भरथना जो समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है वहां से पार्टी ने जनपद के पूर्व मंत्री गौरी शंकर के पुत्र डॉ सिद्धार्थ शंकर को प्रत्याशी बनाया और उन पर विश्वास जताया इसके पक्ष में आज उन्होंने अपना नामांकन इटावा जिला निर्वाचन कार्यालय में किया इस मौके पर उनके आवास खपरैल कोठी पर सुबह से ही क्षेत्र से वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं नेताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों ने आकर उनको आशीर्वाद दिया तथा नामांकन करने पर बहुत-बहुत बधाई दी वहीं उनके नामांकन में प्रस्तावक के रूप में अशोक दीक्षित, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, दिनेश तिवारी व मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर रवि भूषण शर्मा जिला संयोजक मौजूद रहे वहीं भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शिव महेश दुबे, उदय भान सिंह तोमर, मुकेश राजावत पूर्व ब्लाक प्रमुख,कोमल सिंह यादव, कुलदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया