कोटेदार द्वारा राशन सामग्री नहीं देने की शिकायत की दिव्यांग महिला ने



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांग महिला ने कोटेदार पर राशन सामग्री नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। मोहल्ला आराजी लेन निवासी दिव्यांग महिला संगीता पत्नी जयप्रकाश ने सोमवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके नाम जारी राशन कार्ड में उसकी पुत्री का नाम भी दर्ज है लेकिन कोटेदार पुत्री के हिस्से की राशन सामग्री नहीं दे रहा है। संगीता का कहना है कि उसकी पुत्री की शादी जरूर हो गई है लेकिन कतिपय पारिवारिक कारणों के चलते वह उसके साथ मायके में ही रहती है। इसके अतिरिक्त कहीं भी पुत्री का नाम अन्य किसी राशन कार्ड में दर्ज नहीं है। संगीता ने उक्त मामले में कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया