एसपी द्वारा 6 टापटेन अप राधियों को किया गया 6 माह के लिए जिला बदर
उरई(जालौन)। जालौन पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार द्वारा अभ्यस्त अपराधी जिनके विरूद्ध जनपद के थानों में गंभीर धाराओं जैसे चोरी,लूट,बलवा गुंडा अधिनियम आदि में अभियोग पंजीकृत हैं , को 6 माह की अवधि के लिये जिलाबदर कराया गया है । यदि अभियुक्त गण जनपद की सीमा के अन्दर पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 की धारा 10 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायगी सम्बन्धित थाना प्रभारी उक्त कार्यवाही से 3 दिवस के अन्दर सम्बन्धित न्यायालय को अवगत करायेंगे। जिलाबदर होने वाले अभियुक्त गणों में राहुल यादव पुत्र बडेलला निवासी मुहल्ला तिलक नगर थाना कोंच जनपद जालौन दिनांक 28 जनवरी 2022 से जिलाबदर ।आरिफ पुत्र अब्बास निवासी मुहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच जनपद जालौन दिनांक 28 जनवरी 2022 से जिलाबदर ।नोटः- प्रत्येक माह की 1 व 15 तारीख को थाना रामपुरा में उपस्थिती दर्ज करायेगा। बृजेश उर्फ गोलू पुत्र लल्लू निवासी ग्राम गढिया थाना गोहन जनपद जालौन दिनांक 28 जनवरी 2022 से जिलाबदर ।नोटः- प्रत्येक माह की 1 व 15 तारीख को थाना गोहन में उपस्थिती दर्ज करायेगा। शादाब उर्फ सीबू पुत्र नसरूद्दीन निवासी मुहल्ला दबगरान थाना जालौन जनपद जालौन दिनांक 28 जनवरी 2022 से जिलाबदर ।नोटः- प्रत्येक माह की 1 व 15 तारीख को थाना जालौन में उपस्थिती दर्ज करायेगा।राजकुमार उर्फ मनफूले पुत्र मंगलीप्रसाद निवासी ग्राम सिकरीराजा थाना जालौन जनपद जालौन दिनांक 28 जनवरी 2022 से जिलाबदर ।नोटः- प्रत्येक माह की 1 व 15 तारीख को थाना जालौन में उपस्थिती दर्ज करायेगा। भूपेन्द्र यादव पुत्र धनश्याम यादव निवासी ग्राम मबई अहीर थाना कदौरा जनपद जालौन दिनांक 28 जनवरी 2022 से जिलाबदर।नोटः- प्रत्येक माह की 1 व 15 तारीख को थाना कदौरा में उपस्थिती दर्ज करायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें