चोरी की घटना के बाद बीडीओ नदीगांव ने छोड़ा कोंच आवास

 




कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* 26 दिसंबर को कोतवाली में घटना की सूचना देने पहुंचे थे बीडीओ, नहीं दी तहरीर

कोंच। बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार के कोंच स्थित सरकारी आवास में चोरों ने धाबा बोल कर कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी के जेवर व चांदी के सिक्के और लगभग तीस हजार की नकदी चोरी कर लिए थे जिसकी सूचना बीडीओ खुद कोतवाली पुलिस को देने गए थे। सूचना के बाद बीडीओ नदीगांव चुप्पी साधकर बैठ गए हैं और आज तक उसकी तहरीर भी पुलिस में नहीं दी है जिससे चोरी की उक्त घटना अब रहस्य बन गई है। बताया जाता है कि आवास में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों के साथ चोरी के शक में मारपीट भी की गई थी लेकिन चोरी की घटना एकदम ठंडी पड़ जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। शुक्रवार को बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार ने कोंच का वह आवास जिसमें कथित तौर पर चोरी हुई थी, अब खाली कर दिया है और उरई स्थित अपने पुराने आवास में पुनः शिफ्ट हो गए हैं। अपना घर गृहस्थी का सामान मेटाडोर में भरवा कर उन्होंने उरई भिजवा दिया है।

इंसेट में-
आखिर ठंडे बस्ते में क्यों पड़ी है बीडीओ आवास की चोरी
कोंच। नदीगांव बीडीओ के आवास में हुई चोरी की घटना खुलने के पहले ही ठंडी पड़ गई। घटना की जानकारी के बाद तो बीडीओ लाल हो गए थे, यहां तक कि आवास में काम कर रहे मजदूरों की मारपीट की भी बात सामने आ रही है और मजदूरों को गाड़ी में बैठा कर कोतवाली भी ले जाया गया था, लेकिन अचानक ठंडी पड़ी चोरी की घटना आसपास के ही लोगों पर शक पैदा कर रही है कि कहीं अच्छे खासे चहरे उजागर तो नहीं हो रहे थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया