श्री ओमरे के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई
उरई(जालौन)। स्थानीय विकास भवन सभागार उरई में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभय कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमें वरिष्ठ लिपिक राममोहन ओमरे जी के आज सेवानिवृत्त होने पर उन्हें पुष्प माला पहना कर साल उड़ा कर भावभीनी बिदाई दी गई।
विदाई समारोह में जिला बिकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी जी,जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ.अवधेश सिंह,पीडी साहब,मनरेगा आयुक्त दीक्षित जी,संदीप यादव खण्ड विकास अधिकारी रामपुरा,ओझा जी पीआरडी,स्टेनो गौतम जी सहित सभी अधिकारियों एवं सभी विभाग के कर्मचारियों ने भी श्री ओमरे जी को गाजे बाजे के साथ बिदाई समारोह में उपस्थित रह कर बिदाई दी। सेवानिवृत्त होने वाले श्री ओमरे जी ने विदाई समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं सभी अतिथियों अपील करते हुए कहा कि अगर मुझसे कभी भी कोई भी गलती से कुछ शब्द निकल गए हों तो उन्हें भुला कर मुझे माफ करके ऐसा ही स्नेह सदैव बनाये रखें।इसी के साथ सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन राम सनेही ओमरे ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें