गुलाबी गिरोह की महिलाओं ने मांगे कंबल, एसडीएम ने ओढा कर भेजा
कोंच से
पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कंबलों की मांग करने तहसील पहुंची गुलाबी गिरोह की दर्जनों महिलाओं को प्रशासन ने सरकारी कंबल बांटे। कोतवाल ने भी अपनी ओर से कई महिलाओं को कंबल बांटे। गुलाबी गिरोह के अलावा भी कस्बे के तमाम जरूरतमंद वहां पहुंचे थे जिन्हें कंबल दिए गए।
कड़ाके की ठंड गरीबों पर भारी पड़ रही है और ऐसे में उन्हें मिलने वाली सरकारी इमदाद निश्चित रूप से काफी राहतवख्श साबित हो सकती है। शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा की अगुवाई में दुर्गा, कालिंद्री, जानकी, राजेंद्री, कमला, कुसमा, राजकुमारी, मिथलेशी, सगुन, भगवती, गंगाश्री, सुमित्रा, गीता, बबली, रोशनी, रहीसा सहित दर्जनों महिलाएं 'नारी शक्ति जिंदाबाद' के नारे लगाती हुई इस हाड़ कंपाऊ ठिठुरन में तहसील पहुंची और जब प्रशासन से कंबलों की मांग की तो एसडीएम रामकुमार ने उन्हें मायूस नहीं होने दिया। उन्होंने तत्काल तहसील से कंबल मंगाए और उन महिलाओं को ओढा कर ही वापिस भेजा। कोतवाल बलिराज शाही ने भी लगे हाथ पुण्य लाभ अर्जित करते हुए अपनी ओर से भी दो दर्जन कंबल महिलाओं को प्रदान किए। इस दौरान नायब तहसीलदार विदित कुमार, कानूनगो अतुल शर्मा, लेखपाल सदर नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें