भागवत की कलशयात्रा पर बरसे फूल
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कोंच ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हो गया। निकाली गई कलशयात्रा पर जगह जगह पुष्प बर्षा की गई।
भव्य कलश यात्रा ब्लॉक कॉलोनी परिसर का भ्रमण कर कथा स्थल पहुंची जहां श्रीगणेश जी का पूजन कर भागवताचार्य शिवशंकरानंद सरस्वती ने उपस्थित श्रोताओं को संगीतमय कथा का रसपान कराया। वहीं कलश यात्रा में कथा के परीक्षित परमाल सिंह श्रीमद्भागवत पुराण सिर पर धारण कर आगे चल रहे थे। महिलाएं व युवतियां आम्रपत्तों व पुष्पों से सुसज्जित कलश सिरों पर रखकर भजन कीर्तन गाती हुईं चल रहीं थीं। पुरुष श्रद्धालु हाथों में पताकाएं लेकर हरि नाम का उच्चारण कर साथ साथ चल रहे थे। बच्चे भी डीजे पर बज रहे भजनों पर जमकर नाचे। कलश यात्रा में संतोष पाठक, राजेश कुमार दीक्षित, राहुल कुमार, उमेश मास्टर, ज्वालानंद सरस्वती, भगवानदास याज्ञिक आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें