निर्माण धीन प्लाट की दीवाल तोड दंबगो ने किया नुकासान
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट
जालौन। निर्माणाधीन प्लाॅट पर कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं। प्लाॅट पर निर्माणाधीन दीवार को तोड़कर लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान कर दिया है। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी हरगोविंद ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका एक प्लाॅट जालौन बाहर हद गाटा संख्या 851 में स्थित है। उसने उक्त प्लाॅट को किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदा था। जिसके सभी कागजात उसके पास हैं। वह अपने प्लाॅट पर निर्माण कार्य करा रहा था। इसी दौरान उरकरा निवासी कुछ लोग उसके पास आए और प्लाॅट को अपना बताते हुए निर्माण कार्य को रोकने लगे। जब उसने दस्तावेज दिखाकर बताया कि प्लाॅट उसका है जिसकी लिखा पढी उसके पास है। तो वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए उल्टा उसकी दीवार को तोड़ दिया। जिसमें उनका लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद उक्त लोग निर्माण करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित ने एसडीएम से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें