अस्थाई गौशाला की बीडीओ ने देखी हकीकत


ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना हमारा पहला दायित्व।रिंकू

संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल, आशीष की रिपोर्ट!
ईंटों।जालौन।अन्ना मबेशियों से परेशान ग्रामीण किसानों को निजात दिलाने के लिए ग्राम प्रधान ने ग्राम निधि से अस्थाई गौशाला का निर्माण करवाया है।जिससे ग्रामीणों की फसल नष्ट होने से बच जायेगी। अस्थाई गौशाला के निर्माण की हकीकत देखने गए  खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश दुबेद्वी गौशाला देखकर प्रभावित हुए। और ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। ब्लाक कुठौन्द क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोतीपुर व तौलकपुर में ग्राम प्रधान रिंकू पाल ने ग्रामीण किसानों की फसल अन्ना मबेशियों से बर्बाद होने से बचाने के लिए प्रधान निधि से पैसा खर्च करके अस्थाई गौशाला का निर्माण करवाया है। जिसमें गायों को ठंण्ड से बचाने के लिए टटरों से छाईं की गई है और गाय बछड़ों के खान पान की व्यवस्था की गई है। सभी ग्रामीणों के सहयोग से शाम को मबेशियो को गौशाला में बन्द कर दिया जाता है। और सुबह सभी गाय बछड़ों को छोड़ दिया जाता है। ग्राम प्रधान के द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने पर ग्रामीण ग्राम प्रधान से काफी खुश दिखे। ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा के सभी ग्रामीणों को बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ दिलवा रहे है। बच्चों की शिक्षा बेहतर हो इसके लिए गम्भीरता से काम कर रहे है और गांव में विकास की गंगा बहा रहे है।गांव में हो रहे विकास कार्यों को देखकर  ग्रामीण ग्राम प्रधान की प्रशंसा कर रहे है।इसी तरह अन्य ग्राम पंचायतों के भी ग्राम प्रधानों को अस्थाई गौशाला का निर्माण करवा देना चाहिए। जिससे ग्रामीणों की फसल नष्ट होने बचाई जा सके। और अन्ना मबेशियों से निजात दिलाई जा सके। ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करना हर एक प्रधान का दायित्व है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया