बदला गया ट्रांसफर तीन ही घंटे मे फिर हुआ खराब
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट
जालौन। नगर में छोटी माता मंदिर के पास रखा टांसफार्मर मंगलवार को खराब हो गया था। बुधवार की शाम खराब टांसफार्मर को बदल दिया गया। लेकिन 3 घंटे बाद ही नया टांसफार्मर भी खराब हो गया। टांसफार्मर खराब होने के कारण आसपास की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई।
मोहल्ला नारोभास्कर, मुरलीमनोहर, गणेशजी में बिजली आपूर्ति के लिए छोटी मंदिर के पास 400 केवी का टांसफार्मर रखा है। यह टांसफार्मर 28 दिसंबर मंगलवार को खराब हो गया था। टांसफार्मर खराब होने के कारण आसपास की बिजली गुल हो गई थी। बिजली गुल होने के साथ ही आसपास के घरों में जल संस्थान से आने वाले पानी की आपूर्ति भी रूक गई। ठंड के मौसम में बिजली पानी ठप्प होने के कारण लोग परेशान हो गए। घरेलू व व्यापारिक क्षेत्र का टांसफार्मर खराब होने के बाद दुकानदारों को भी परेशान हुई। मंगलवार को खराब हुए टांसफार्मर को बिजली विभाग ने बुधवार की शाम बदल दिया और रात करीब 7 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी। बिजली आपूर्ति बहाल हुए अभी 3 घंटा ही हुए थे कि बुधवार की रात लगभग 10 टांसफार्मर फिर खराब हो गया। टांसफार्मर खराब होने के कारण गुरुवार को भी बिजली व पानी की आपूर्ति ठप्प रही। 3 दिन बिजली पानी बंद होने से लोग परेशान हो उठे हैं। उक्त संदर्भ में जेई ने बताया कि नया टांसफार्मर मंगवाया गया है, रात तक टांसफार्मर को लगवा कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें