काग्रेस की प्रतिज्ञा रैली नगर के रास्तो से निकाली गयी
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट
जालौन।कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली नारी हूं मैं लड़ सकती हूं ,का शुभारंभ नगर के द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के झंडा चौराहा होते हुए बस स्टैंड पर गांधी प्रतिमा का माल्यार्पण कर द्वारिका धीश मंदिर पर समापन किया गया। कांग्रेश की प्रतिज्ञा रैली मैं नारी हूं लड़ सकती हूं का स्थानीय द्वारकाधीश मंदिर से शुभारंभ किया गया उक्त रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने किया जिसमें नगर के पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता भी काफी तादाद में मौजूद रहे, इस रैली को द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ किया गया जो झंडा चौराहा से होकर बस स्टैंड स्थित गांधी स्मारक पर पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया। इसके उपरांत पानी की टंकी होते हुए छोटे बिजली घर से सब्जी मंडी से छोटी माता मंदिर होते हुए द्वारकाधीश मंदिर पर समापन किया गया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला सोनकर, चंद्रशेखर वर्मा ,सरिता वर्मा ,जाहिद उल्लाह अंसारी, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, दीपू चतुर्वेदी ,आदि तमाम कांग्रेसी नेता हाथों में झंडा लेकर रैली में शामिल हुए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें