सरकारी मेंड़ों के चीरे उखाड़ कर फेंक दिए और खेतों के रास्ते बंद कर कर दिए




कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। तहसील क्षेत्र के खुटैला के दर्जनों किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम के यहां आकर शिकायत की है कि पंजाब के निवासी कतिपय लोगों ने ऊर्जा संयंत्र निर्माण के बहाने गांव के तमाम किसानों की जमीनें औने-पौने दामों में खरीद कर मौजे में स्थित सरकारी मेंड़ों को मिसमार कर दिया और खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते बंद कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया है जिससे किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो वे बाहरी लोग किसानों को धमकियां दे रहे हैं।
ग्राम खुटैला के किसानों राजबहादुर, मनोज कुमार, मनू, रामसेवक, तेजसिंह सहित तमाम लोग शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम रामकुमार को ज्ञापन देकर बताया कि जिस इलाके में कथित तौर पर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के नाम पर जमीनें खरीदी गई हैं उस इलाके के उन किसानों जिन्होंने अपनी जमीनें बेचने से इंकार किया है, को पंजाब के रहने वाले उन व्यापारियों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है ताकि वे भी अपनी जमीनें औने-पौने दामों पर उनके हवाले कर दें। उक्त बाहरी व्यापारी किसानों को धमकियां दे रहे हैं कि अगर ज्यादा शिकायतें की तो फर्जी मुकदमों में फंसाकर बर्बाद कर देंगे। वे किसानों की जमीनों पर बलात् कब्जा करने के षड्यंत्र रच रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि पूरी स्थिति की जांच पड़ताल कराकर उन्हें न्याय दिलाया जाए अन्यथा किसान बर्बाद हो जाएंगे। एसडीएम ने उन्हें शीघ्र ही मौके पर जाकर स्थिति का अवलोकन करने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया