कोंच से संक्षिप्त समाचार.......




 
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

पुलिस ने जुआ के फड़ पर छापा मारकर छह जुआरी दबोचे

कोंच। कोतवाली पुलिस ने जुआ के एक बड़े फड़ पर छापा मारकर नकदी समेत 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पंचानन चौराहे के समीप स्थित एक खेत में बनी दीवार की आड़ में जुआ का फड़ सजा हुआ था। गुरुवार की देर शाम मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, खेमचंद्र व रामविनोद ने पुलिस बल के साथ फड़ पर छापा मारकर मौके से 6 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मालफड़ से 33 हजार 500 व जामा तलाशी में 6 हजार 500 रुपए बरामद कर उक्त सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

दो पर शांतिभंग की कार्रवाई की पुलिस ने
कोंच। आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे कस्बे के निवासी श्यामकरण व संतोष को मौके पर जाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

कच्ची शराब साथ धरा गया एक 
कोंच। कोतवाली के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने हमराही सिपाही अमित कुमार के साथ गुरुवार की देर शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम बसोव स्थित पेट्रोल पंप के समीप से अमर सिंह निवासी बसोव को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमर सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया