ब्लॉक कर्मियों व प्रधानों के साथ बैठक कर एसडीएम ने दिए दिशा निर्देश
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। एसडीएम रामकुमार ने गुरुवार को खंड विकास कार्यालय नदीगांव में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर कोरोना, गौशाला सहित शासन द्वारा संचालित योजनाओं व ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह, नायब तहसीलदार विदित कुमार व बीडीओ की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में एसडीएम रामकुमार ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण कराना है, जिन जिन लोगों अभी तक टीके नहीं लगे हैं उन्हें लगवाने के लिये प्रेरित करें। साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक करें। ग्राम पंचायतों में सतर्कता निगरानी समितियों को एक्टिव करने, गांवों में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक रखने, पेंशन, राशन वितरण योजना का लाभ पात्रों को पहुंचाये जाने के अलावा बूथों को दुरुस्त करने के निर्देश एसडीएम ने दिए। गौशालाओं को हर तरह से व्यवस्थित करने व गौवंशों को सर्दी से बचाव हेतु इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। ग्राम पंचायत देवगांव सहित कई अन्य ग्रामों में अपात्रों के लाल राशनकार्ड बने होने, सरकारी जमीनों पर कब्जा होने, आवास योजना में धांधली होने की शिकायतें सामने आई जिनको लेकर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव शीलनिधि शुक्ला, दीपक कुमार, आयुष शर्मा, लक्ष्मण चौरसिया, हर्षित गुप्ता, अरुण कुमार, विवेक गौड़, संदीप रावत, गंधर्व सिंह, प्रमोद कुमार, रामबिहारी, देवेंद्र निरंजन, केशव त्रिपाठी, टीए आशुतोष ताम्रकार, विजय, उमाशंकर, रामशंकर, फिरोज गौरी, शैलेंद्र भारतीय, प्रधान जयश्री देवी, शिवशंकर, ढकेली देवी, सावित्री देवी, राजीव, साधना, अरुण, अरुण सिंह, मुंशीलाल, राजप्रताप, श्यामवती, जाकिर हुसैन, रामजीलाल, राजेश्वरी, प्रीति, श्याम कुशवाहा, लल्लूराम आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें