खनुआ की गौशाला मे सचिव ने प्रधान तथा कुछ अराजकतत्वो पर उत्पीडन के लगये आरोप*





जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट 

०-गौशाला की व्यवस्था खराब कर दोषारोपण हमारे ऊपर करने के गलत आरोप

०-एक माह मे 50हजार का भूसा के लिये धनराशि प्रधान को दी।जाली कटीले तार इंगल आदि सारी सुविधाएं मुहैया कराई गयी
जालौन।खनुआ गौशाला में आया नया मोड़ आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू ,प्रधान तथा कुछ चंद ग्रामीणों द्वारा सचिव का उत्पीडन  किए जाने का लगाया जा रहा है आरोप। गौ शाला की व्यवस्था जानबूझकर खराब कर दोषारोपण किए जाने का भी लगाया आरोप। खनुआ गौशाला इस समय चर्चा का विषय बनती जा रही है आए दिन गौशाला की व्यवस्था खराब कर के सचिव को बदनाम किए जाने का आरोप भी लगाया गया, बताते चलें कि खनुआ गौशाला में रविवार को शाम गाय अन्ना होने पर 2 किसानों ने गौशाला के पास पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने का दिखावा किया था जिसके चलते तहसील क्षेत्र के नायब तहसीलदार, कोतवाल, पीआरबी पुलिस, मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर मामला शांत कराया। उस समय ग्रामीण तथा ग्राम प्रधान ने तैनात सचिव सतीश वर्मा पर कई आरोप लगाते हुए गौशाला की अव्यवस्था का ठीकरा फोड़ा जब सचिव सतीश वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि गौशाला की व्यवस्था खराब कर हम पर गलत आरोप लगाया जाता है जबकि नवंबर माह से प्रारंभ हुई गौशाला के लिए प्रधान शिवकुमार ने ₹50000 की भूसा की खरीद इतना ही नहीं उक्त धनरासी की रसीदें 16 नवंबर 2022 तथा 11 दिसंबर को चेक द्वारा भुगतान किया गया इसके अलावा लगभग 184 मीटर की लंबाई चौड़ाई में बनी गौशाला के लिए पहले से ही जाली लगी है इसके अलावा 9 बंडल जाली तथा दो बंडल कटीले तार अतिरिक्त पहले ही भेजे जा चुके हैं जो प्रधान अपने घरों में रखकर गलत हम पर आरोप लगाते हैं, गौशाला में गोवंश की देखरेख के लिए प्रधान 3 कर्मी लगाए हुए जो न तो गायों को समय से पानी घुसा डालते हैं और ना ही रात में अलाव जलवाते हैं, इसके बावजूद तीनों कर्मियों का वेतन नवंबर तथा दिसंबर का प्रतिमाह 6000 दिया जा चुका है गौशाला के लिए जो प्रधान शिवकुमार को उपलब्ध कराया गया उसके बावजूद वह गलत आरोप लगाकर दोषारोपण लगा रहे हैं जो कि गलत है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया