कदौरा पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट सहित कई मामलों का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 


Add

उरई(जालौन)। जालौन पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार के निर्देशन में अपराध के रोकथाम एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कदौरा पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त सूरा उर्फ जीशान पुत्र जाकिर निवासी हवेली पुराना कस्वा व थाना कदौरा जनपद जालौन को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरा उर्फ जीशान पर मु0अ0स0 68/19 धारा 13 जुआं अधिनियम थाना कदौरा जनपद जालौन,मु0 अ0स0 191/19 धारा 386/504/506 भादवि,मु0अ0स0 177/20 धारा 323/504/506 भादवि ,मु0अ0स0 48/21 धारा 354क/506 भादवि,मु.अ. स.49/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,मु0अ0स0 230/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट । 

3 यूपी गुन्डा एक्ट आदि अभियोग दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में श्री रविन्द्र नाथ यादव प्रभारी निरीक्षक थाना कदौरा ,,उ0नि0 श्री मदुसूधन गौड़,का0 1189 सतीश यादव,का0 1277 विजय प्रताप थाना कदौरा जनपद जालौन आदि शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया