मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी में आयोजित 10 दिवसीय प्रधान मंत्री रोजगार सृजन प्रशिक्षण का हुआ समापन*




व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रबन्धन अति आवश्यक -- राजेन्द्र गौतम

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी 
कालपी (जालौन) उ.प्र.खादी  तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी में आयोजित 10 दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हमीरपुर राजेन्द्र गौतम के अतिथि में व प्राचार्य शिशुपाल गोयल व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उरई द्वारका प्रसाद की मौजूदगी मे सम्पन्न हुआ ! सभी 25 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये !मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी  मे आयोजित 10 दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के प्रशिक्षण के समापन पर अतिथि के रुप मे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र गौतम ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि व्यापार में प्रबन्धन की विशेष भूमिका होती है ! इस पर यदि समय पर ध्यान नही दिया तो नुकसान हो सकता है ! यदि इस पर सावधान रहे तो व्यापार में निश्चित सफलता मिलेगी ! जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उरई द्वारका प्रसाद ने व्यापार सम्बन्धी अनेक जानकारियां दी !  प्राचार्य शिशुपाल गोयल ने कहा कि उ.प्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित दस दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम   प्रशिक्षण 21 दिसम्बर को प्रारम्भ हुआ था जिसका समापन आज हो रहा है !  उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों  को व्यापार सम्वन्धी अनेक जानकारियां दी ! तथा कहा कि  किसी को व्यापार व ऋण सम्बन्धी जानकारी व सहयोग की आवश्यकता पडे तो वह हमारे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करे तो निश्चित सहयोग मिलेगा ! यह प्रशिक्षण 21 दिसम्बर को प्रारम्भ हुआ था  जिसका समापन 31 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ है !  कार्यक्रम का संचालन रामसिंह द्वारा किया गया ! कार्यक्रम में मीरा देवी वरिष्ठ सहायक प्रशिक्षण व  रामशंकर सोनकर प्रशिक्षण प्रभारी व रामनाथ व अरविन्द शुक्ला आदि अनेक लोग मौजूद रहे 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया