सीवर समस्या से निजात को डीएम को भेजा पत्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* पंद्रहवें वित्त से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक कराने औैर जाम सीवर को साफ कराने का भेजा गया है प्रस्ताव
कोंच। नगर की सिरदर्द बन चुकी सीवर समस्या से थोड़ी बहुत ही निजात मिल सके इसके लिए जल संस्थान ने नगर पालिका के निर्देश पर एक प्रस्ताव बना कर मंजूरी के लिए जिलाधिकारी के यहां भेजा था जिसमें पंद्रहवें वित्त की 38 लाख 78 हजार 831 की धनराशि से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक कराने के अलावा जाम सीवर लाइनों की सफाई के लिए प्रावधान किया गया था। उक्त प्रस्ताव फिलहाल वित्तीय स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी के यहां पड़ा है। पालिका के नामित सभासदों शंभूदयाल स्वर्णकार, प्रदीप गुप्ता, नरेश वर्मा, सुनील शर्मा और कृष्णा झा के हस्ताक्षर हैं, जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्र एसडीएम अशोक कुमार को दिया गया है जिसमें कहा गया है कि उक्त प्राक्कलन को स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि नगर की सीवर समस्या को दुरुस्त किया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें