जिलाधिकारी ने किलाघाट के सौन्दरीकरण के लिए उ.प्र. सेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश

 

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तहसील दिवस के पूर्व कालपी स्थित किलाघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उ•प्र•सेतु निगम को निर्देशित किया कि किलाघाट का सौन्दरीकरण कराया जाये। उन्होने यह भी कहा कि किनारे-किनारे जमीनों को समतल करते हुये रोड बनाये जाये तथा घाटों के सुन्दरता बढ़ाने हेतु लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगायी जाये तथा कालपी के ऐतिहासिक विवरण भी अंकित किये जाये। उन्होने इसके लिये अधिशाषी अभियन्ता सेतु निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि इस प्रोजेक्ट का एक सप्ताह के अन्दर इसका पूरा स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत किया जाये जिससे अग्रिम कार्यवाही की जाये। उन्होने इसके उपरान्त वन विभाग के गेस्ट हाउस की भी निरीक्षण किया। उन्होने गेस्ट हाउस के चारो तरफ जाकर देखा तथा यमुना नदी से हुई कटान को भी देखते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देशित दिये। उन्होने गेस्ट हाउस के अन्दर जाकर देखा जहां कुछ ऐतिहासिक चित्रों को देखा जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे जिस पर उन्होने कहा कि इसको ठीक कराकर टाउन हाल उरई में संरक्षित किया जाये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया