पंचायत चुनांव को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कालपी ने हल्का इंचार्जो को दिये दिशानिर्देश
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) आगामी समय मे होने बाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनांव को शान्तिपूर्ण तरीके से समपन्न कराने को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने थाना क्षेत्र की अनेक ग्राम सभाओं में बैठक कर शस्त्र लाइसेंस शत प्रतिशत जमा कराने को लेकर उन्होंने हल्का इंचार्जो को आवश्यक दिशानिर्देश दिये है।कालपी नगर छोड़कर कुल 480 शस्त्र लाइसंसो मे करीब सवा सौ शस्त्र लाइसेंस जमा होना शेष रह गये है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर०के०सिंह ने एक भेट में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनांव को देखते हुये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन व पुलिस उपाधीक्षक कालपी के निर्देश पर शत्-प्रतिशत शस्त्र लाइसेंस जमा कराने को लेकर कालपी थाना क्षेत्र के.ग्राम महेवा,बैरई,खैरई,सोहरापुर,हरकू पुर,मंगरौल,मैनूपुर,देवकली,हीरा पुर,गुढा़खास,गुढापुरवा,कीरतपु र,सरसेला,शाहजापुर,जोल्हूपुर, धमना,छौक,उसरगांव,रायड़,गुलौली, सुरौली,सुरौला,मसगाया,कुरेहना सहित करीब आधा सैकडा़ गांव में कालपी नगर को छोड़कर कुल 480 शस्त्र लाइसेंस जमा होने थे।जिसमें कुछ लोगों के लाइसेंस कालपी कोतवाली में जमा थे तथा कुछ ने प्राइवेट दुकानों में अपने असलाहो को जमा किये है तथा कुछ मृतक हो गये है।मौजूद समय मे करीब सवा सौ शस्त्र लाइसेंस जमा होना शेष रह गये है।उन्होनें कहाकि सभी हल्का इंचार्जों व बीट के सिपाहियों को निर्देश दिये गये है कि बिना किसी हीला हवाली के शस्त्र लाइसेंस शत प्रतिशत जमा कराये।यदि बिना परमीशन के यदि शस्त्र लाइसेंस धारक शस्त्र नहीं जमा करते है तो शासन द्वारा मिलने वाले दिशानिर्देशों के तहत कार्यवाही की जायेगी।इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के प्रत्येक गांवो में चौपाल चल रही है तथा शासन के निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें