वेदव्यास व तुलसीदास जी ने काव्य ग्रन्थ लिखकर पूरे दुनिया को सन्देश देने का काम किया

 

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) कथा व्यास मनोज अवस्थी ने भक्तों को कथा सुनाते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड के क्षेत्र कालपी व चित्रकूट में दो ग्रन्थों को भगवान वेदव्यास व तुलसीदास जी ने काव्य ग्रन्थ लिखकर पूरे दुनिया को सन्देश देने का काम किया है।इसलिए कालपी एक ऐतिहासिक स्थल है*। महाशिवारात्रि के अवसर पर मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम में आयोजित रामकथा के दौरान अन्तराष्ट्रीय कथाकार समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी ने bसंगीतमयी कथा का उपस्थिति श्रोताओं को रसपान कराते हुये कहाकि आप लोग धन्य है।कि भगवान वेदव्यास की जन्म स्थली में जन्म लिया है।कालपी वास्तव में ऐतिहासिक व धार्मिक स्थली है तथा श्रीमद भागवत ग्रन्थ की भगवान वेदव्यास जी ने रचना लिखी।यही नहीं बुन्देलखण्ड में दूसरा ग्रन्थ रामायण को गोस्वामी तुलसीदास जी ने चित्रकूट क्षेत्र में लिखा तथा पूरी दुनिया को ज्ञान का सन्देश दिया गया तथा यहां जन्मे लोग धन्य है। उन्होंने भगवान राम के विभिन्न प्रसंगों को सुनाकर उपस्थिति श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।इस दौरान महन्त जमुनादास जी महाराज,पडि़त योगेन्द्र नारायण शुक्ल,राघवेन्द्र सिंह जादौन,सर्वेश विद्यार्थी, राम कुमार तिवारी,राजू पाठक,धर्मेंद्र सिंह चौहान,प्रदीप पाठक,शरद शुक्ला,विवेक तिवारी,गिरिजाकान्त बुधौलिया,सुमित अवस्थी,राहुल जी,नरेश विश्नोई,उपनिरीक्षक हरीशंकर अवस्थी,आशुतोष पुरवार, कोमल सिंह,देवेन्द्र गुप्ता,अवधेश बाजपेयी,नीतू गुप्ता,अंकित गुप्ता आदि बडी़ सख्यां में महिलाएं, पुरूष व बच्चे मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया